कराची। पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी ने क्रिकेट के एक फॉरमेट से दूरी बनाने का फैंसला लेकर अपने फैंस को करारा झटका दे दिया। ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के बाद वन-डे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। वे इसके बाद सिर्फ ट्वेंटी-20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। चार वर्ष पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के दो-तीन सीनियर सदस्यों के लिए 2015 विश्व कप बहुत महत्वपूर्ण है। अफरीदी इसके बाद वन-डे से संन्यास लेकर टी-20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर सकते है। तीन विश्व कप में खेल चुके और 2011 में टीम के कप्तान रहे अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित एक महीने का फिटेनस कैम्प बहुत कठिन है। वैसे उन्होंने इस तरह का कड़ा शिविर आयोजित करने के लिए मोहम्मद अकरम की तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने अपनी आगामी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करने का भी भरोसा जताया।
Reference:www.hindi.thatscricket.com/news/2014/05/25/shahid-afridi-retire-from-odi-005594.